namaz me padhi jane wali dua | नमाज की दुआ हिंदी में
namaz me padhi jane wali dua पढ़ने के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़े, इस पोस्ट में हमने namaz me padhi jane wali duain (नमाज की दुआ हिंदी में) बताने की छोटी सी कोशिश की है जिसमें आपको sana in hindi में, attahiyat in hindi में, durood e ibrahim in hindi में, dua e masura in hindi में, dua e qunoot in hindi में तर्जुमा के साथ मिलेगा । ये सारी नमाज की दुआ को जान ले और इसको अच्छे से याद भी कर ले क्यूँकि इन दुआओं के बगैर आपकी नमाज पूरी तरह अधूरी रह जाएगी इसलिए नमाज की दुआ हिंदी में जरूर याद करे।
sana in hindi | सना हिंदी में
“सुब्हानकल्लाहुम्म व बिहम्दिका वतबारकस्मुका वतआला जद्दुका व ला इलाह गैरुक”
तर्जुमा
ऐ अल्लाह ! मैं तेरी पाकी बयान करता हूँ , और तेरी तअरीफ़ करता हूँ और तेरा नाम बरकत वाला है , और तू आला है , और नहीं है कोई । मअबूद सिवाय तेरे ।
attahiyat in hindi | अत्तहियात हिंदी में
“अत्तहीयातु लिल्लाहि , वस्सलवातु वत्तैय्यिबातु , अस्सलामु अलैक , अय्युहन्नबीय्यु वरहमतुल्लाहि वबर-कातुहू , अस्सलामु अलैना , वअला इबादिल्लाहिस्सालिहीन, अश्हदुअल्लाइलाह इल्लल्लाहु , व अश्हदु – अन्न मुहम्मदन , अब्दुहू वरसूलुह”
तर्जुमा
तमाम अिबादतें जो ज़बान से होती हैं अल्लाह के लिए हैं , और तमाम अिबादतें जो जिस्म से की जाती हैं , और तमाम अिबादतें जो माल से की जाती हैं (अल्लाह ही के लिए हैं) (सलाम हो आप पर ऐ नबी (सल्ल०) ! और रहमत हो अल्लाह की और उसकी बरकतें हों । हम पर और बन्दों पर अल्लाह के जो नेक हैं । मैं गवाही देता हूँ कि नहीं कोई मअबूद सिवाय अल्लाह के , और मैं गवाही देता हूँ कि मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम अल्लाह के बन्दे और रसूल हैं ।
durood e ibrahim in hindi | दुरूद इब्राहिम इन हिंदी
“अल्लाहुम-म सल्लिअला मुहम्मदिंव वअला आलि मुहम्मदिन कमा सल्लैता अला इब्राहीमा व अ़ला आलि इब्राहीमा इन्नका हमीदुम् मजीद,
अल्लाहुम-म बारिक अला मुहम्मदिव व अला आलि , मुहम्मदिन कमा बारकता अला इब्राहीमा व अला आलि इब्राहीमा इन्नका हमीदुम् मजीद”
तर्जुमा
ऐ अल्लाह ! रहमत भेज हज़रत मुहम्मद (सल्ल०) के घर वालों पर जैसे रहमत की तूने इब्राहीम अलैहिस्सलाम पर और हज़रत इब्राहीम अलैहिस्सलाम के घर वालों पर बेशक तू ही तारीफ़ के लायक है , बड़ी बुजुर्गी वाला है ।
ऐ अल्लाह ! बरकत उतार हज़रत मुहम्मद (सल्ल०) पर और हज़रत मुहम्मद (सल्ल०) के घर वालों पर , जैसी बरकतें की तूने हज़रत इब्राहीम अलैहिस्सलाम पर और हज़रत इब्राहीम अलैहिस्सलाम के घर वालों पर , बेशक तू ही तारीफ़ के लायक बड़ी बुजुर्गी वाला है ।
dua e masura in hindi | दुआ ए मसुरा हिंदी में
“अल्लाहुम-म इन्नी-जलम्तु नफ़्सी जुल्मन कसीरवं वला यग्फिरुज़्जुनुबा इल्ला अन्ता फग्फिरली मग्फिरतम् मिन अिन्दिका वरहमनी इन्नका अन्तलगफूरुर्हीम”
तर्जुमा
ऐ अल्लाह ! बेशक मैंने जुल्म किया अपने ऊपर और बहुत ज्यादा और नहीं बख़्शता गुनाहों को मगर तू ही बस माफ़ कर दे मुझे तू रहम कर मेरे ऊपर । बेशक तू ही माफ़ करने वाला मेहरबान है ।
dua e qunoot in hindi | दुआ ए क़ुनूत हिंदी मे
“अल्लाहुम्मा इन्ना नस्तअीनुका
वनस्तग्फिरू-क व नुअमिनुबिका वन-त-वक्कलु अलैका वनुस्नी अ़लैकल्खैर , वनश्कुरूका वलानक फुरुका , वनख्लअु वनतरुकु मय्यफ़जुर-क अल्लाहुम-म इय्या-का नअ़बुदु वलका नुसल्ली वनस्जुदु वइलैका नसआ वनहफ़िदु वनर्जू रहमतका वनख़्शा अ़ज़ाबका इन्ना अज़ा-ब-का बिल् कुफ्फ़ारि मुल्हिक”
तर्जुमा
ऐ अल्लाह ! हम तुझसे मदद चाहते हैं और तुझ से माफी मांगते हैं तुझ पर ईमान लाते हैं और तुझ ही पर भरोसा करते हैं और तेरी बहुत तअरीफ़ करते हैं और तेरा शुक्र करते हैं और तेरी नाशुक्री नहीं करते और अलग करते हैं और छोड़ते हैं उस व्यक्ति को जो तेरी बात न माने । ऐ अल्लाह ! हम तेरी ही अिबादत करते हैं और तेरे ही लिए नमाज़ पढ़ते हुक्म मानने के लिए और तेरी रहमत के उम्मीदवार हैं और बेशक तेरा अज़ाब काफ़िरों (अल्लाह के न मानने वालों) को मिलने वाला है ।
Jazak Allah! Thanks for sharing this Dua.