मेरे दीनी भाइयों और बहनो, हमने इस पोस्ट में रोज़मर्रा की जिन्दगी में काम use आने वाली दुआऔं को हिंदी में तर्जुमा के साथ islamic dua in hindi को बताने की छोटी सी कोशिश की है । आप सभी से गुज़ारिश है कि ये सभी दुआओं को पढ़े इनमे से जो भी दुआ याद ना हो उसको याद करे और इन दुआओं को रोजाना पढ़ने की आदत बना लें।
इस्लाम में दुआ का बहुत बड़ा मुकाम है इनसान के किस्मत को अगर कोई चीज़ बदल सकती है तो वो दुआ ही है । इस्लामिक दुआओ को मस्नून दुआएं (masnoon duaein) भी कहते हैं ।
islamic dua in hindi | islamic dua in hindi translation
बिस्तर पर लेटकर यह दुआ पढे़ –
“अल्लाहुम्म बिइसमिक वज़अ्तु ज़म्बी व बिक अ़र्फ उहु इन अमसकत नफसी फगफिर लहा व इन अरसलतहा फ़हफ़ज़ हा बिमा तह फ़जु बिहि इबादकस्सालिहीन”
तर्जुमा – तेरे ही नाम के साथ मैंने बिस्तर पर अपना पहलू रखा है और लेटा हूं और तेरे ही नाम से उठूगा अगर तू मेरी जान को रोक ले और सोते में रूह कब्ज कर ले तो उसकी मगफिरत कर दीजिये और अगर तू उसको छोड़ दे ( और जिन्दा उठाये ) तो उसकी ऐसी ही हिफाज़त कीजिये जैसे कि तू अपने नेक बंदों की हिफ़ाज़त करता है ।
सोने से पहले की दुआ –
“अल्लाहुम्म बिइसमिक अमूतु व अह्या”
तर्जुमा – ऐ अल्लाह मैं तेरे ही नाम पर मरुँगा और तेरे ही नाम से जीता हूँ ।
सोकर उठने की दुआ –
“अलहम्दु लिल्लाहिल्लज़ी अह्याना बअ दमा अमातना व इलैहिन्नुशूर”
तर्जुमा – उस अल्लाह ताला का बहुत बहुत शुक्र है जिसने हमें मारने के बाद जिला दिया और उसी की तरफ़ मरकर जाना है ।
खाना खाने से पहले की दुआ –
“बिस्मिल्लाहि व आला बरकतिल्लाह”
तर्जुमा – मैंने अल्लाह के नाम और अल्लाह की बरकत पर खाना शुरु किया ।
अगर शुरू में बिस्मिल्लाह पढ़ना भूल जाये तो ये दुआ पढ़े –
“बिस्मिल्लाहि अव्वलहू व आखिरहू”
तर्जुमा – अल्लाह के नाम के साथ अव्वल में भी आखिर में भी ।
खाने के बाद की दुआ
“अलहम्दु लिल्लाहिल्लज़ी अतअमना व सकाना व जअ़लना मिनल मुसलिमीन”
तर्जुमा – तमाम तारीफें अल्लाह के लिये हैं जिसने खिलाया और पिलाया और मुसलमानों में बनाया ।
खाने के बाद हाथ धोने की दुआ
“अल्लाहुम्म अस-बअ्ता व अरवैयता फ-हय्यिना व रज़क तना फ अक्-शर-त व अतब-ता फ-जिदना”
तर्जुमा – ऐ अल्लाह तूने हमारा पेट भरा और हमें सेराब किया तू उसे हमारे बदन में लगा दे तूने हमे रिज्क दिया और बहुत दिया और अच्छा दिया तू हमे और इनायत फरमा ।
जब किसी की दावत खाये तो मेज़बान को यह दुआ दे –
“अल्लाहुम्म अतइम मन अतअ़मनी वस्कि मन सकानी”
तर्जुमा – ऐ अल्लाह जिसने खिलाया मुझको उसे खिला और जिसने पिलाया मुझको उसे पिला ।
दसतरख्वान उठाने की दुआ –
“अल्हम्दु लिल्लाहि हमदन कसीरन तय्यिबन मुबारकन फीहि गै़र मुकफ्फिन व ला मुवद्दइन वला मुस्तगनन अनहु रब्बना”
तर्जुमा – सब तअरीफ़ अल्लाह के लिए है ऐसी तअरीफ़ जो बहुत हो और पाकीज़ा हो और बरकत , ऐ हमारे रब हम इस खाने को काफ़ी समझ कर या बिल्कुल रुख्सत करके या उस से बेनियाज़ होकर नहीं उठा रहे हैं ।
जब मेज़बान से रुख्सत होने लगे तो यह दुआ पढ़े –
“अल्लाहुम्म बारिक लहुम फीमा रजक तहुम वग्फिर लहुम वर हम हुमा”
तर्जुमा – ऐ अल्लाह ! उन के रिज्क में बरकत दे और उन को बख्श दे और उन पर रहम फ़रमा ।
पानी या दूध पीने से पहले ये दुआ पढ़े –
“बिस्मिल्लाहिर्रहमानिर्रहीम”
तर्जुमा – शुरु अल्लाह के नाम से जो रहमान व रहीम है ।
पानी पीने के बाद ये दुआ पढ़े –
“अल्हम्दुलिल्ला हिल्लज़ी सकाना अजबन फुरातम बि रहमतिही वलम यजअल्हु मिल्हन उजाजम बिज़ुनूबिना”
तर्जुमा – तमाम तारीफें उस अल्लाह के लिए हैं जिस ने हमें मीठा और साफ़ शफ्फाफ़ पानी पिलाया और हमारे गुनाहों की वजह से खारा और कड़वा नहीं बनाया ।
दूध पीने के बाद यह दुआ पढ़ें –
“अल्लाहुम्म बारिकलना फीहि वज़िदना मिन्हु”
तर्जुमा – ऐ अल्लाह तू इसमें हमें बरकत दे और हमको ज़्यादा दे ।
बैतुलखला Toilet में दाखिल होने की दुआ –
“बिस्मिल्लाहि अल्लाहुम्म इन्नी अऊजुबिक मिनल खुबुसि वलख़बाइस”
तर्जुमा – ऐ अल्लाह मैं तेरी पनाह चाहता हूं ख़बीस जिनों से मरद हो या औरत ।
बैतुलखला Toilet से बाहर निकलने की दुआ –
“गुफरानक अलहम्दु लिल्ला हिल्लज़ी अज़हब अन्निल अज़ा व आफानी”
तर्जुमा – ऐ अल्लाह तुझ से बख्शिश का सवाल करता हूं सब तारीफ़ अल्लाह ही के लिये हैं जिसने मुझसे ईज़ा (नुकसान) देने वाली चीज़ दूर की और मुझे चैन (संतुष्टी) दी ।
घर में दाखिल होने की दुआ –
“अल्लाहुम्म इन्नी असअलुक खैरल मौलजि व खैरल मखरजि बिस्मिल्लाहि वलजना व बिस्मिल्लाहि ख़रजना व अलल्लाहि रब्बिना”
तर्जुमा – ऐ अल्लाह ! मैं तुझ से घर के अन्दर आने और घर से बाहर जाने की खैर व बरकत का सवाल करता हूं । हम अल्लाह के नाम के साथ ही घर में आते हैं और अल्लाह के नाम के साथ ही घर से जाते हैं । अपने परवरदिगार अल्लाह जल्ल शानुहू पर ही हमारा भरोसा है ।
घर से बाहर निकलने की दुआ –
“बिस्मिल्लाहि तवक्कल्तु अ़लल्लाहि ला हौल वला कुव्वत इल्ला बिल्लाह”
तर्जुमा – मैं अल्लाह का नाम लेकर निकला मैंने अल्लाह पर भरोसा किया गुनाहों से बचना और नेकियों की कुव्वत अल्लाह ही के बस में है ।
वुजू से पहले की दुआ –
वुजू करने से पहले “बिस्मिल्लाहिर्रहमानिर्रहीम” पढ़कर वुजू करना बअ्ज रिवायत में वुजू की बिस्मिल्लाह इस तरह आई है “बिस्मिल्लाहिल अज़ीम वल हमदुलिल्लाहि अला दीनिल इस्लाम”
तर्जुमा – शुरू करता हूं अल्लाह के नाम से जो बड़ा है और तमाम तारीफें अल्लाह के लिये ऊपर दीने इस्लाम के ।
वुजू के बाद की दुआ –
वुजू के बाद पहले कलमा शहादत पढ़े – “अशहदु अल्ला इलाह इल्लल्लाहु व अशहदु अन्न मुहम्मदन अब्दुहू व रसूलुह”
तर्जुमा – मैं गवाही देता हूँ कि अल्लाह ही सिर्फ इबादत के लायक है और मुहम्मद स० उसके बन्दे और रसूल हैं ।
कलमा शहादत पढ़ने के बाद वुजू के बाद की ये दुआ पढ़े –
“अल्लाहुम्मज अ़लनी मिनत्तव्वाबीन वज अ़लनी मिनल मुततह्हिरीन”
तर्जुमा – ऐ अल्लाह मुझे तौबा करने वालों और खूब पाकी हासिल करने वालों में बनाइये ।
In sab duaao ki daleel bhi dijiye konsi hadees Mae hai yr daae