surah ikhlas in hindi | सूरह इखलास हिंदी में
अस्सलामुआलेकुम आज की इस पोस्ट में हम surah ikhlas in hindi (सूरह इखलास हिंदी में) और surah ikhlas hindi translation (सूरह सूरह इखलास हिंदी तर्जुमा के साथ) लेकर आप की ख़िदमत में हाजिर हुआ हूँ । सूरह इखलास सूरह न० 112 है ये पारा न० 30 में मौजूद है ।
सूरह इखलास को एक बार पढ़ने का सवाब एक तिहाई 1/3 क़ुरआन शरीफ पढ़ने के बराबर माना जाता है, और इस सूरह को तीन बार पढ़ने से पूरे कुरआन को पढ़ने का सवाब हासिल होता है क्यूँकि इस सूरह में तौहिद है और इस तौहिद से हम शिर्क करने से बच सकते है, जो शख्स इस सूरह को कसरत और मोहब्बत से पढ़ने की आदत बना लेगा वो इन-शा-अल्लाह जन्नत का हक़दार होगा ।

सूरह इखलास हिंदी में
बिस्मिल्लाहिर्रहमानिर्रहीम
कुल् हुवल्लाहु अ-हद (1)
अल्लाहुस् समद् (2)
लम् यलिद् व लम् यूलद् (3)
व लम् यकुल्-लहू कुफुवन् अ-हद (4)*
surah ikhlas hindi translation | surah ikhlas tarjuma in hindi

सूरह इखलास हिंदी में तर्जुमा के साथ
बिस्मिल्लाहिर्रहमानिर्रहीम
अल्लाह के नाम से जो रहमान व रहीम है
कुल् हुवल्लाहु अ-हद (1)
(ऐ रसूल) तुम कह दो कि ख़ुदा एक है (1)
अल्लाहुस्स-मद् (2)
ख़ुदा बरहक़ बेनियाज़ है (2)
लम् यलिद् व लम् यूलद् (3)
न उसने किसी को जना न उसको किसी ने जना, (3)
व लम् यकुल्लहू कुफुवन् अ-हद (4)*
और उसका कोई हमसर नहीं (4)