Surah An Nasr in Hindi |सूरह अन नस्र हिन्दी में
सूरह अन नस्र हिन्दी में surah an nasr in hindi या (इज़ा जा – अ नसरुल्लाहि वल् – फ़त्हु) ijaza nasrullah wal fath surah hindi mein कुरआन की सूरह न० 110 है । ये सूरह कुरआन के पारा न० 30 मे मौजूद है । ये सूरह मदनी है इसमे 3 आयते और एक रुकू* है । आज की इस पोस्ट मे हम सूरह अन नस्र हिन्दी मे अनुवाद के साथ surah nasr in hindi translation सीखेंगे और इन शाअल्लाह इसको याद भी करेगे।
सूरह न० 110
सूरह अन-नस्र (मदनी)
बिस्मिल्लाहिर्रहमानिर्रहीम
इज़ा जा – अ नसरुल्लाहि वल् – फ़त्हु (1)
व रऐतन्ना – स यद्ख़ुलू – न फ़ी दीनिल्लाहि अफ़्वाजा (2)
फ़ – सब्बिह् बिहम्दि रब्बि – क वस्तग्फ़िरहु , इन्नहू का – न तव्वाबा (3)*

surah nasr in hindi translation |सूरह अन नस्र हिन्दी मे अनुवाद के साथ
सूरह न० 110
सूरह अन-नस्र (मदनी)
बिस्मिल्लाहिर्रहमानिर्रहीम
अल्लाह के नाम से जो रहमान व रहीम है
इज़ा जा – अ नसरुल्लाहि वल् – फ़त्हु (1)
ऐ रसूल जब ख़ुदा की मदद आ पहँचेगी (1)
व रऐतन्ना – स यद्ख़ुलू – न फ़ी दीनिल्लाहि अफ़्वाजा (2)
और फतेह (मक्का) हो जाएगी और तुम लोगों को देखोगे कि गोल के गोल ख़ुदा के दीन में दाख़िल हो रहे हैं (2)
फ़ – सब्बिह् बिहम्दि रब्बि – क वस्तग्फ़िरहु , इन्नहू का – न तव्वाबा (3)*
तो तुम अपने परवरदिगार की तारीफ़ के साथ तसबीह करना और उसी से मग़फेरत की दुआ माँगना वह बेशक बड़ा माफ़ करने वाला है (3)