azan in hindi इस बात का एलान है कि अल्लाह सब से बड़ा है , इसलिए मुअज़्ज़िन सभी इन्सानों को सम्बोधित करते हुए कहता है कि आओ नमाज़ की ओर । अब नमाज़ का समय हो गया है ।
अस्सलामु अलैकुम वरहमतुल्लाही वबरकातहू
मेरे दीनी भाइयों और बहनो आप सभी का तहे दिल से इस्तकबाल करता हूँ हमारे इस www.muhammadigyaan.com में, आज की इस पोस्ट में हम azan dene ka tarika in hindi में और azan in hindi और full azan in hindi writing with hindi translation और azan ke baad ki dua in hindi और azan ke baad ki dua with tarjuma in hindi के साथ आपकी ख़िदमत में लेकर हाजिर हुआ हूँ
अज़ान (azan) देने वाला वुजू के बाद कअबे की ओर मुँह करके कान को दोनों कलिमा वाली उंगली से बन्द करके इस तरह कहे ।

azan in hindi | azan with hindi translation | अजान का तर्जुमा हिंदी में
१ – अल्लाहु अकबर-अल्लाहु अकबर
अल्लाहु अकबर-अल्लाहु अकबर
अर्थ अल्लाह सबसे बड़ा है अल्लाह सब से बड़ा है
२ – अशहदु अल्लाइलाह इल्लल्लाह
अशहदु अल्लाइलाह इल्लल्लाह
अर्थ – मैं गवाही देता हूँ कि अल्लाह के सिवा कोई। अिबादत के लायक नहीं ।
३ – अशहदु अन्नमुहम्मदर्रसूलुल्लाह
अशहदु अन्नमुहम्मदर्रसूलुल्लाह
अर्थ – मैं गवाही देता हूँ कि मुहम्मद (सल्ल०) अल्लाह के रसूल हैं ।
४ – हय्या अ़लस्सलाह
हय्या अ़लस्सलाह
अर्थ – आओ नमाज़ की ओर, आओ नमाज़ की ओर ।
५ – ह़य्या अ़लल्फलाह
ह़य्या अ़लल्फलाह
अर्थ – आओ भलाई की ओर, आओ भलाई की ओर ।
अगर फज्र की अज़ान हो तो बीच में ह़य्या अ़लल् फ़लाह के बाद इन शब्दों को भी कहेंगे बाकी चारों नमाज़ों की अ़ज़ान में इन शब्दों को नहीं कहेंगे ।
६ – अस्सलातु खै़रुम्-मिनन्नौम
अस्सलातु खैरुम्-मिनन्नौम
अर्थ – नमाज़ पढ़ना सोने से बेहतर है । नमाज़ पढ़ना सोने से बेहतर है ।
७ – अल्लाहु अकबर
अल्लाहु अकबर
अर्थ – अल्लाह सबसे बड़ा है । अल्लाह सबसे बड़ा है
८ – लाइलाह इल्लल्लाहु
अर्थ – नहीं है कोई अिबादत के लायक़ सिवाय अल्लाह के ।
azan ke baad ki dua in hindi | azan ke baad ki dua with tarjuma in hindi | azan in hindi

अ़ज़ान के बाद यह दुआ़ पढ़ें : —
अल्ला-हुम्म-रब्ब हाज़िहिद् दअ़वतित ताम्मति वस्सालातिल का़इमति आति मुहम्मद-निल् वसी-ल-त् , वल् फ़ज़ी-ल-त वद्दराजल् रफ़ीअ़ह वबअ़सहु मकामम् महमूद निल-लज़ी वअ़द्तहू वर्जुकना शफा़अ़त-हू यौमल् किया मति इन्न-क ला तुख़्लिफुल मीआद
अर्थ – “ ऐ अल्लाह ! ऐ परवरदिगार , इस मुकम्मल पुकार को जो पूरी तरह से है और नमाज़ कायम की हुई के हज़रत मुहम्मद (सल्ल०) को वसीला और फ़जी़लत ( और बुलन्द दर्जा अ़ता कर ) और उनको खड़ा कर मकामे महमूद में जिसका तूने उनसे वादा किया है , और हमको कियामत के दिन उनकी शफाअत नसीब करा । तू बेशक वादा ख़िलाफ़ी नहीं करता । ”
गौर कीजियेगा
अगर येे पोस्ट आपको अच्छी लगी हो तो नीचे दिए गए शेयरिंग बटन से आगे अपने करीबी लोगों में जरूर शेयर करें अल्लाह हम सबको ज्यादा से ज्यादा इल्म सीखने और सिखाने की तौफ़ीक़ दे आमीन