surah kafirun in hindi | सूरह काफिरून हिंदी में तर्जुमा
surah kafirun in hindi ये सूरह काफिरून कुरआन मजीद की सूरह न० 109 है जो कि पारा न० 30 में मौजूद है इस सूरह में कुल 6 आयते हैं। ये सूरह मक्की है।
surah kafirun in hindi | सूरह काफिरून हिंदी में
सूरह अल काफ़िरून हिंदी में
बिस्मिल्लाहिर्रहमानिर्रहीम
कुल या अय्युहल् काफ़िरून (1)
ला अअ्बुदु मा तअ्बुदून (2)
व ला अन्तुम् आ़बिदू-न मा अअ्बुद (3)
व ला अ – न आ़बिदुम् मा अ़बत्तुम् (4)
व ला अन्तुम् आ़बिदू-न मा अअ्बुद (5)
लकुम् दीनुकुम् व लि-य दीन (6)*
पढ़े पूरी सूरह यासीन हिन्दी में हिन्दी तर्जुमा के साथ
surah kafirun translation in hindi | सूरह काफिरून का तर्जुमा हिंदी में
सूरह अल-काफ़िरून हिंदी में तर्जुमा के साथ
बिस्मिल्लाहिर्रहमानिर्रहीम
अल्लाह के नाम से जो रहमान व रहीम है
कुल या अय्युहल काफ़िरून (1)
(ऐ रसूल) तुम कह दो कि ऐ काफिरों (1)
ला अअ्बुदु मा तअ्बुदून (2)
तुम जिन चीज़ों को पूजते हो, मैं उनको नहीं पूजता (2)
व ला अन्तुम् आ़बिदू-न मा अअ्बुद (3)
और जिस (ख़ुदा) की मैं इबादत करता हूँ उसकी तुम इबादत नहीं करते (3)
व ला अ-न आ़बिदुम् मा अ़बत्तुम् (4)
और जिन्हें तुम पूजते हो मैं उनका पूजने वाला नहीं (4)
व ला अन्तुम् आ़बिदू-न मा अअ्बुद (5)
और जिसकी मैं इबादत करता हूँ उसकी तुम इबादत करने वाले नहीं (5)
लकुम् दीनुकुम् व लि-य दीन (6)*
तुम्हारे लिए तुम्हारा दीन मेरे लिए मेरा दीन (6)